राजस्थान में खोजी गई जुरासिक युग की हाईबोडॉन्टशार्क की नई प्रजाति

राजस्थान में खोजी गई जुरासिक युग की हाईबोडॉन्ट
शार्क की नई प्रजाति


सरकार ने बुधवार को कहा, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के
अधिकारियों की एक टीम द्वारा जैसलमेर से जुरासिक युग
के हायबोडोंट शार्क की नई प्रजातियों के दांत पहली बार
रिपोर्ट किए गए हैं। भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार जीनस
स्ट्रोफोडस की पहचान की गई और यह एशिया से केवल तीसरा
ऐसा रिकॉर्ड है, अन्य दो जापान और थाईलैंड से हैं।

Leave a comment