घर के एक कमरे में 11 साल तक प्रेमिका को
छिपाए रखने वाले शख्स ने केरल में उससे की
शादी
पलक्कड़ (केरल) में परिवार को बताए बिना अपनी
प्रेमिका सजिता को करीब 11-साल तक अपने घर के एक
कमरे में छिपाने वाले रहमान नामक शख्स ने कानूनी तौर
पर उससे शादी कर ली है। सजिता 18-साल की उम्र में
अपना घर छोड़कर रहमान के साथ रहने लगी थी। सजिता
के माता-पिता भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में उसकी शादी
में शामिल हुए।
