रोल्स रॉयस समेत तमिलनाडु के पूर्व मंत्री की 9
लग्ज़री कारें व 5 किलो सोना ज़ब्त
सतर्कता व भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने
बताया है कि तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के.सी. वीरमणि की
रोल्स रॉयस समेत 9 लग्ज़री कारें, लगभग 5 किलोग्राम
सोना, 47 ग्राम हीरा और 7.2 किलोग्राम चांदी ज़ब्त की
गई है। डीवीएसी ने उनसे संबंधित 35 जगहों पर छापेमारी
के बाद ₹34 लाख की नकदी और कुछ अमेरिकी डॉलर
भी ज़ब्त किए।
