3 कैप्सूल के अंदर छिपाकर रखा गया ₹39 लाख
का शुद्ध सोना अमृतसर एयरपोर्ट पर ज़ब्त
श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमृतसर) पर
कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आ रहे एक यात्री के पास
से 3 कैप्सूल ज़ब्त किए जिसके अंदर ₹39 लाख का शुद्ध
सोना छिपाकर रखा गया था। 966 ग्राम के कैप्सूल को
पिघलाकर 822 ग्राम सोना प्राप्त किया गया। यात्री ने पेस्ट
के रूप में सोना छिपाने की बात स्वीकार की।
