भारत के दबाव के आगे झुका UK, Covishield को दीमान्यता

भारत से UK जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर
है, भारत सरकार के दबाव के आगे UK को झुकना पड़ा है और UK
ने Covishield वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अपने यहां बिना
क्वारंटीन दाखिल होने की अनुमति दे दी है।

पहले UK में यह अनुमति नहीं थी लेकिन भारत सरकार ने UK की
सरकार पर दबाव बनाया था और कहा था कि Covishield
वैक्सीन को लेकर UK का रवैया पक्षपातभरा है।
UK की सरकार ने अब अपने यहां नियम बदले हैं और Covishield
को भी उन वैक्सीन की श्रेणी में शामिल कर दिया है जिन वैक्सीन
को लगवाने वाले लोगों को UK में यात्रा की अनुमति है। नए नियम 4
अक्तूबर से लागू होने जा रहे हैं और वैक्सीन की दूसरी डोज को लगे
14 दिन पूरे होने पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

Leave a comment