छेड़छाड़ के आरोपी को बिहार के कोर्ट ने दी
ज़मानत, गांव की सभी महिलाओं के कपड़े धोने
का आदेश
मधुबनी (बिहार) के एक कोर्ट ने एक महिला से छेड़छाड़
के आरोपी धोबी (20) को ज़मानत देकर शर्त में उसे
6-माह तक अपने गांव की सभी महिलाओं के कपड़े
मुफ्त में धोने और इस्त्री करने का आदेश दिया है। कोर्ट
के आदेशानुसार, 6-माह पूरे होने पर आरोपी को मुखिया
या सरपंच से प्रमाणपत्र हासिल कर कोर्ट में जमा करना
होगा।
