दूध पीने की ज़िद करने पर मां ने 2.5 वर्षीय बेटे
को छत्तीसगढ़ में ज़मीन पर पटका, हुई मौत
पुलिस ने बताया है कि कोरबा (छत्तीसगढ़) में दूध पीने
की ज़िद कर रहे 2.5-वर्षीय बच्चे को उसकी मां ने कथित
तौर पर ज़मीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो
गई। आरोपी मां प्रमिला को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2014 से प्रमिला की
मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका उपचार चल रहा
है।
