यूपी के कारोबारी का कुबूलनामा- रेप कर महिला
पीए को 10वीं मंज़िल से धक्का देकर मारा
कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक अपार्टमेंट की 10वीं मंज़िल
से गिरकर एक किशोरी की मौत होने के मामले में डेयरी
ऑपरेटर प्रतीक वैश्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस
ने बुधवार को बताया, “वैश्य ने कुबूल किया है कि उसने
अपनी पी.ए. (पीड़िता) का रेप किया था और 10वीं
मंज़िल से धक्का देकर उसे मार दिया था।”
