हरिद्वार से लुप्त होते साधु: पिछले 20 वर्षों में 24 साधु
मारे गए या हुए लापता
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत
के बाद एक फिर संत सुर्खियों में हैं। हरिद्वार में संत समुदाय के
अनुसार, पिछले वर्षों में कम से कम 24 संतों की कथित तौर पर
हत्या कर दी गई है या लापता हो चुके हैं। ऐसी कई नृशंस हत्याएं
हुईं हैं जिन्होंने साधु समुदाय को झकझोर कर रख दिया।
