IRCTC की चार और रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेनें चलानेकी योजना

IRCTC की चार और रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेनें चलाने
की योजना
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अधिक
से अधिक लोगों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी
प्रमुख स्थानों पर जाने और दर्शन करने का मौका दे रहा है। ये
4 ट्रेनें 7 नवंबर से शुरू होने वाली पहली घोषित ट्रेन के अलावा
चलेंगी। ये ट्रेनें मदुरै, पुणे, श्रीगंगानगर और अहमदाबाद से
नवंबर और जनवरी में चलेंगी।

Leave a comment