देश में अक्टूबर में कुल 21
दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, भारत में
अक्टूबर में त्योहारों और सप्ताहांत के चलते बैंक कुल
21 दिन बंद रहेंगे। इनमें से आरबीआई द्वारा जारी 14
छुट्टियां हैं जबकि बाकी 7 में रविवार और दूसरा व चौथा
शनिवार शामिल है। बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों
में अलग-अलग रहेंगी और सभी बैंकों में छुट्टियां समान
नहीं होंगी।
