रेप के बाद यूट्यूब पर वीडियोज़ देखकर महिला ने
नागपुर में खुद किया अपना गर्भपात
नागपुर (महाराष्ट्र) में 24-वर्षीय महिला से बलात्कार
करने और गर्भवती होने के बाद उसे खुद गर्भपात के
लिए मजबूर करने के आरोप में एक शादीशुदा शख्स को
गिरफ्तार किया गया है। मामला तब सामने आया जब
महिला ने यूट्यूब वीडियोज़ देखकर घर पर ही अपना
गर्भपात किया। शख्स का महिला से अफेयर था और
उसने भ्रूण को दफना दिया था।
