दिल्ली में शख्स की हत्या, पत्नी ने कहा-6 माहपहले रेप करने वाले 4 लोगों ने पति को मारी गोली

दिल्ली में शख्स की हत्या, पत्नी ने कहा-6 माह
पहले रेप करने वाले 4 लोगों ने पति को मारी गोली
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को एक 35-वर्षीय शख्स की
उसके घर से बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक
की पत्नी ने आरोप लगाया कि होली के दिन गाज़ियाबाद
(यूपी) में उसके साथ बलात्कार करने वाले 4 लोगों ने
घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी
3 महीने पहले ही गाज़ियाबाद से दिल्ली आए थे।