कोविड-19 के बीच भारत में कई ज्वेलर्स अपनी
वेबसाइटों/डिजिटल गोल्ड प्लैटफॉर्म के ज़रिए ₹100
($1.35) में ऑनलाइन सोना बेच रहे हैं। बतौर ब्लूमबर्ग,
कम-से-कम एक ग्राम सोने की कीमत चुकाने पर ग्राहकों
को डिलीवरी मिलेगी। कल्याण ज्वेलर्स के शीर्ष अधिकारी
आर. कल्याणरमन के मुताबिक, उपभोक्ताओं के बीच
सोने में व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की नई रुचि देखी
गई है।
