सीआईएसएफ ने सोमवार को इंफाल एयरपोर्ट पर एक
यात्री के पास से 900 ग्राम से अधिक के ₹42 लाख मूल्य
के गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट ज़ब्त किए। यात्री पर संदेह होने
पर सीआईएसएफ जवान उसे मेडिकल जांच के लिए ले
गए थे और एक्स-रे से खुलासा हुआ कि उसने मलाशय में
गोल्ड पेस्ट छिपाकर रखा था।
