‘शाहीन’ तूफान का नाम कतर ने रखा है जिसके उत्तर
अरब सागर में शुक्रवार सुबह तीव्र होने की आशंका है।
इसका मतलब ‘शाही सफेद बाज’ या ‘हॉक’ है। विश्व मौसम
विभाग के मुताबिक, चेतावनी भरे संदेशों में तूफानों की
त्वरित पहचान के लिए चक्रवातों का नाम रखा गया है
क्योंकि तकनीकी शब्दों की तुलना में इन्हें याद रखना
आसान है।
