भारत ने ब्रिटेन के सभी यात्रियों के लिए 10-दिवसीय क्वारनटीन अनिवार्य किया

भारत ने सभी यूके यात्रियों के लिए 10-दिवसीय क्वारनटीन
अनिवार्य किया है, चाहे वैक्सीन की स्थिति कुछ भी हो। नए
नियम 4 अक्टूबर से लागू होंगे, जब यूके सरकार के नए यात्रा
यम भी लागू होंगे। इससे पहले ब्रिटेन के नियमों
तहतvकोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए
भी क्वारनटीन अनिवार्य किया गया था।