मर्सिडीज़ 7 अक्टूबर को मेड-इन-इंडिया एस-क्लासलॉन्च करेगी

मर्सिडीज-बेंज 7 अक्टूबर को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल
की गई एस-क्लास लग्जरी सेडान लॉन्च करने के लिए पूरी
तरह तैयार है। मर्सिडीज-बेंज ने पहले भारत में एस-क्लास को
₹2.17 करोड़ (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था। लग्जरी सेडान
अब स्थानीय रूप से असेंबल की जा रही है, जिससे कीमत में
काफी कमी आने की संभावना है।