महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस और
ठाकरे वाइल्डलाइफ फाउंडेशन की टीम ने मुंबई में ब्लाइंड
ईल मछली की एक नई प्रजाति की खोज की है। यह
प्रजाति 2019 में 40-फीट गहरे कुएं में मिली थी। तेजस
ने लिखा, “आपके सामने अपने शहर की हाइपोजील
फ्रेशवॉटर ईल ‘Rakthamichtys mumba’ मुंबई
ब्लाइंड ईल पेश कर रहा हूं।”
