लखनऊ में मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एके जैन का निर्माणाधीन
कॉम्प्लेक्स शुक्रवार को एलडीए ने सील कर दिया। अधिशासी
अभियंता कमलजीत सिंह ने बताया बिल्डिंग का बिना नक्शा
पास कराए निर्माण हो रहा था, जिसके चलते उसे सील किया
गया है। हालांकि, सील किए जाने को लेकर काफी विरोध हुआ।
आसपास की कई और इमारतों को भी नोटिस जारी हुआ।
