रेलवे ने 80 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। मंत्रालय
और रेलवे बोर्ड की ओर से नया टाइम टेबल जारी हो गया
है। वहीं, इन ट्रेनों में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का किराया
ही देना होगा। साथ ही रेलवे ने मुरादाबाद मंडल की ट्रेन
संख्या 24041-42 दिल्ली-कोटद्वार पैसेंजर और ट्रेन संख्या 54471-72 हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर को हमेशा के लिए रद्द कर दिया है।
