गांधी जयंती पर शनिवार को लेह (लद्दाख) में एक पर्वत
पर 225-फीट लंबे और 150-फीट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे
को स्थापित किया गया जिसका अनावरण उप-राज्यपाल
आर.के, माथुर ने किया। 1,000-किलोग्राम वज़नी यह
तिरंगा दुनिया का खादी से बना सबसे बड़ा तिरंगा है। इस
मौके पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे
जो दो-दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं।
