एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की 23-वर्षीय बेटी ईव ने पेरिस फैशन वीक में किया रनवे डेब्यू


एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की सबसे छोटी बेटी
ईव जॉब्स (23) ने पेरिस फैशन वीक में गुरुवार को रनवे
डेब्यू किया। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा,
“मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि यह कलेक्शन
कितना अनोखा है।” ईव के अलावा शो में जीजी हदीद
और पालोमा एलसेसर ने भी रैंप वॉक किया।