फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने गांधी जयंती पर अपनी
अगली फिल्म ‘गोडसे’ की घोषणा की। यह नाथूराम
गोडसे पर आधारित होगी जिसने 30-जनवरी, 1948 को
महात्मा गांधी की हत्या की थी। बकौल मांजरेकर, “कहानी
बताते समय हम न तो संरक्षण देना चाहते हैं और न किसी
के खिलाफ बोलेंगे…हम इसे दर्शकों पर छोड़ देंगे कि कौन
सही है या गलत है।”
