तालिबान के कब्जे के बाद घुसपैठ बढ़ी, जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात का खतरा


जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले ज्यादातर आतंकवादी
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद व
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। ईयू टुडे ने निक्केई एशिया के हवाले
से प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया। जानकारों का
कहना है कि लश्कर व जैश के आतंकियों ने अफगानिस्तान
में तालिबान की मदद नहीं की, लेकिन ये वहां मौजूद थे। इनके
हक्कानी नेटवर्क से संबंध रहे हैं। ये जम्मू कश्मीर में भड़काऊ
कार्रवाई कर सकते हैं।