पति से अलग होने के बाद पुनर्विवाह के लिए तमिलनाडु में महिला ने अपने 9-माह के बेटे को बेचा


तमिलनाडु में पति से अलग होने के बाद पुनर्विवाह के लिए
28-वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने 9-महीने
के बेटे को नि:संतान दंपति को ₹3 लाख में बेच दिया।
बकौल पुलिस, “महिला के परिजनों ने पुनर्विवाह तय करने
की कोशिश की…और पाया कि नवजात जोड़ा ढूंढने की
संभावनाओं में रुकावट पैदा कर रहा…इसलिए उसे बेचने
का फैसला किया।”