भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और
उनकी पाकिस्तान मूल की मलेशियाई पत्नी इली नजवा
सद्दीक पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। मनप्रीत ने
दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें इली
का बेबी बंप दिख रहा है। उन्होंने लिखा, “अगर आप नहीं
जानते तो हम बताते हैं ! नवंबर में बड़ा ऐडवेंचर शुरू होने
वाला है।”
