लद्दाख में उप-राज्यपाल आर.के. माथुर ने शुक्रवार को
हनुथांग से उत्तर में देश के आखिरी गांव तुरतुक तक
26.6-किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड रोड का शिलान्यास
किया जिससे दोनों जगहों के बीच यात्रा का मौजूदा समय
(वाया लेह) 9-घंटों से घटकर 3.5-घंटे रह जाएगा। इसके
साथ ही बीआरओ ने 4 प्रमुख सिंगल लेन सड़कों के सुधार
का काम भी शुरू किया है।
