गुरुग्राम (हरियाणा) में एक 67 वर्षीय शख्स को अपने
पड़ोसी की कुतिया का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार
किया गया है। कुतिया के मालिक ने कहा कि आरोपी
कुतिया को फुसलाकर अपने घर के अंदर ले गया था।
बकौल मालिक, उसने आरोपी को अप्राकृतिक कृत्य में
लिप्त देखकर सबूत के तौर पर घटना को अपने फोन में
रिकॉर्ड कर लिया।
