सड़क निर्माण की जांच की मांग, व्यक्ति ने गडकरी के आवास के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास


सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए एक व्यक्ति ने
शुक्रवार शाम यहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
के आवास के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास
किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राणा प्रताप नगर पुलिस
थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि सुरक्षाकर्मियों
ने व्यक्ति को समय रहते रोक दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर का रहने वाला है।