बतौर रिपोर्ट्स, तालिबान ने आत्मघाती हमलावरों की एक
विशेष बटालियन बनाई है जिसे अफगानिस्तानी सीमाओंविशेष रूप से बदख्शां प्रांत में तैनात किया जाएगा। इस प्रांत के डिप्टी-गवर्नर मुल्ला निसार अहमद अहमदी ने कहा कि इस बटालियन का नाम लश्कर-ए-मंसूरी (मंसूर सेना) है। खामा प्रेस के अनुसार अहमदी ने कहा, “अगर यह बटालियन नहीं होती…तो अमेरिका की हार नहीं होती।”
