मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से अगस्त महीने की
कंपायंस रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसमें पता चला है कि एक
महीने के अंदर करीब 20 लाख भारतीय यूजर्स को बैन किया
गया है। कंपनी ने बताया कि अगस्त में उसे 420 ग्रीविएस
रिपोर्ट्स मिलीं, जिनपर कार्रवाई की गई। व्हाट्सऐप इंडियन
अकाउंट्स की पहचान 91 से शुरू होने वाले नंबरों के तौर पर
करता है और ऐसे 20,70,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया गया
है।
