गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, स्पेन के
112 वर्षीय सैटर्निनो डे ला फुएते गार्सिया दुनिया के सबसे
उम्रदराज़ जीवित पुरुष बन गए हैं। शू-मेकर का काम कर
चुके गार्सिया का जन्म 11 फरवरी 1909 को हुआ था
और उनके परिवार में 14 नाती/नतिनी व 22 परनाती/
परनातिन हैं। उन्होंने ‘शांत जीवन जीने को अपनी लंबी
उम्र का राज़ बताया है।
