स्विगी के डिलीवरी बॉय के ज़रिए ड्रग्स पहुंचाने वाला गिरोह 140 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया

एनसीबी ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक में स्विगी
के डिलीवरी बॉय के ज़रिए ड्रग्स की डोरस्टेप डिलीवरी
करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को
गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से 15 लाख नकद और
करीब 140 किलो हाई-ग्रेड गांजा बरामद किया गया है।
बतौर एनसीबी, गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना भी
शामिल है।