2022 में नई कोविड-19 वैक्सीन्स की पड़ सकती है ज़रूरत: बायोएनटेक के सीईओ

जर्मन कंपनी बायोएनटेक के सीईओ ऊर शाहिन ने कहा
है कि वायरस के नए म्यूटेशन से बचने के लिए 2022
के मध्य तक एक नए वैक्सीन फॉर्मूला की ज़रूरत हो
सकती है। उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा कि मौजूदा
वैक्सीन्स डेल्टा जैसे वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी थे।
सीईओ के अनुसार, नए वैरिएंट्स बूस्टर डोज़ से भी बच
सकते हैं।