क्यों सोमवार रात को 6 घंटे तक ठप रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप?

फेसबुक के अनुसार, उसके डेटा सेंटरों के बीच नेटवर्क
ट्रैफिक संचालित करने वाले बैकबोन राउटर्स के
कॉन्फिगरेशन बदलने से दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सऐप
और इंस्टाग्राम की सेवाएं 6 घंटे से अधिक समय तक
ठप रहीं। बतौर फेसबुक, कॉन्फिगरेशन बदलने से उसके
इंटरनल टूल्स और सिस्टम्स भी प्रभावित हुए जिससे
समस्या पहचानने व उसके निपटान की कोशिशें भी
मुश्किल हो गईं।