एमपी में इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आये बांग्लादेशी लड़कियों
के तस्कर मुनीर उर्फ मुनीरुल ने पूछताछ में चौंकाने वाले
खुलासे किए हैं। आरोपी ने बांग्लादेश से 200 से ज्यादा
बांग्लादेशी लड़कियों को लाकर जिस्मफिरोशी के धंधे में धकेला था। हर महीने 55 से ज्यादा लड़कियों को लाता था। 5 साल से
वह इस धंधे में है। बता दें कि आरोपी 75 लड़कियों से अब तक
शादी कर चुका है।
