रिलायंस रिटेल ने भारत में 7-इलेवन सुविधा स्टोर लॉन्च
करने के लिए 7-इलेवन के साथ एक फ्रेंचाइजी समझौता
किया। मुकेश अंबानी भारत में अमेरिका का ये दिग्गज स्टोर नौ
अक्तूबर से लॉन्च करेंगे। स्टोर मुंबई के अंधेरी ईस्ट में खुलेगा।
स्टोर में ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के
साथ-साथ स्नैक्स और तमाम खाने-पीने का सामान उपलब्ध
होगा। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी
एग्रीमेंट खत्म किया।
