मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान को 14 दिन की
न्यायिक हिरासत में भेजने पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने
शुक्रवार को ट्वीट किया, “शर्मनाक राजनीति हो रही
है…एक युवा शख्स के जीवन व भविष्य से खिलवाड़ हो
रहा है।” उन्होंने पत्रकार तवलीन सिंह का ट्वीट, ‘मुंद्रा
में हेरोइन ज़ब्त होने पर…कितने लोग हिरासत में लिए
गए??’ भी रीट्वीट किया।
