₹500-2000 के नोटों से हटा दी जाए महात्मा गांधी की तस्वीर: पीएम से कांग्रेस एमएलए

सांगोद (राजस्थान) से कांग्रेस विधायक भरत सिंह
कुंदनपुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ₹500
और ₹2000 के नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने
की मांग की है। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी सत्य के
प्रतीक हैं…गांधी जी की तस्वीर ₹500 और ₹2000 के
नोटों पर छपी है जिनका इस्तेमाल भ्रष्टाचार व रिश्वत के
लेनदेन में होता है।