उल्हासनगर में मंगलवार शाम को अचानक हुई बरसात के कारण एक बहोत पुराना वृक्ष जो की जय बाबा सोसाइटी (अमन टॉकीज परिसर में आने वाली एक बिल्डिंग) के बिल्कुल सामने था,तेज हवा और आंधी का दबाव नहीं से पाया और जमीन दोष हो गया।
वृक्ष के गिरने के कारण MSEB की कुछ तारें टूट गई और बिजली कट गई,और कुछ इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हो रही है की बिजली शायद रात भर बंद रहेगी।
रास्ता एक तरफ से बंद हो गया है गाड़ियों की आवाजाही को अन्य रास्तों से डाइवर्ट किया जा रहा है।
गनीमत की बात ये है की वृक्ष के गिरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
दमकल कर्मियों की एक टीम राहत कार्य में झुट्टी हुई है।
