केरल की एक अदालत ने सोमवार को सूरज एस. कुमार
नामक एक शख्स को 2020 में अपनी पत्नी उथरा की
हत्या के मामले में दोषी पाया। अभियोजक जी. मोहनराज
ने कोबरा से कटवाकर पत्नी की हत्या के इस मामले को
दुर्लभ अपराध बताते हुए दोषी के लिए मौत की सज़ा की
मांग की है। अदालत 13 अक्टूबर को सज़ा सुनाएगी।
