महाराष्ट्र में पुलिस परीक्षा में नकल कर रहे शख्स के कान से निकाली गई माइक्रोचिप


महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे ने जलगांव में पुलिस
कॉन्स्टेबल की परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने
के बाद 24-वर्षीय शख्स के कान से माइक्रोचिप निकालते
अधिकारियों का वीडियो शेयर किया है। शख्स ने पैर में
ब्लूटूथ डिवाइस बांध रखा था जिसका इस्तेमाल कॉल
रिसीव करने के लिए किया जाना था। बकौल डीजीपी,
“नकल करने का क्या तरीका है!”