हरियाणा में सीबीआई की विशेष अदालत आज मंगलवार को
19 साल बाद रणजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी डेरा प्रमुख
राम रहीम सिंह समेत तत्कालीन डेरा प्रबंधक कृष्ण लाल,
अवतार, जसबीर और सबदिल को सजा सुनाएगी। इसके लिए
पंचकूला पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर ली है।पुलिस ने 17 नाके
लगाकर शहर की सुरक्षा में 700 जवानों को तैनात किया है।
