15 नवंबर से ईरान, पाक व अफगानिस्तान से आने वाले कार्गो नहीं संभालेंगे अदाणी पोर्ट्स


अदाणी पोर्ट्स ने कहा है कि उसके टर्मिनल 15 नवंबर
से ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले
कंटेनर वाले कार्गो नहीं संभालेंगे। यह एडवाइज़री अदाणी
द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों और अदाणी पोर्ट्स पर
थर्ड-पार्टी टर्मिनलों पर अगली सूचना तक लागू रहेगी।
दरअसल, अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित मुंद्रा पोर्ट (गुजरात)
पर पिछले महीने कंटेनर्स से 3,000 किलोग्राम हेरोइन
मिली थी।