Vivo Y20T हुआ भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना Vivo Y20T को
भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के स्मार्टफोन की
एक्सटेंडेड रैम 2.0 तकनीक पर आधारित है। फोन एक
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित
है और इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन
ऑब्सिडियन ब्लैक और प्यूरिस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसकी
कीमत 15490 रुपये है।