देश में पहली बार पुणे-मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सर्विस


देश में इलेक्ट्रिक बस ऑपरेटर मेघा इंजीनियरिंग एंड
इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ग्रुप की कंपनी ईवे ट्रांस प्रा. लि. ने
बुधवार को पुणे से मुंबई इंटर-सिटी बस सर्विस शुरू की है।
बस सर्विस का नाम ‘पुरीबस’ रखा गया है। यह सर्विस देश में
पहली बार शुरू की गई है। 15 अक्टूबर को दशहरा के अवसर
इसे शुरू किया जाएगा। बस में वाई-फाई, स्मार्ट टीवी और
इंफोटेनमेंट सिस्टम है। हर सीट में 1 इन-बिल्ट USB चार्जर
दिया गया है।