छत्तीसगढ़: दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान भीड़ को कार ने कुचला; 1 की मौत, 20 घायल


जशपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ को अनियंत्रित कार
के कुचलने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घटना में 21
वर्षीय युवक के भी मारे जाने की खबर है। कार से कुछ मात्रा
में ‘गांजा’ बरामद हुआ है। यह हादसा छत्तीसगढ़ के जशपुर के
पत्थलगांव बाजारपारा में माता दुर्गा के विसर्जन के दौरान हुआ।