बुजुर्ग ने पीएम मोदी से मिलने के लिए 22 दिनों तक 750 किमी का पैदल सफर तय किया


मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक बुजुर्ग ने 750 किलोमीटर
पैदल चलकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
पिपरिया गांव के 63 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार ने अपने क्षेत्र
के अनुसूचित जाति समुदाय की समस्याओं को बताने के लिए
काफी दूरी तय की। छोटेलाल पेशे से मजदूर हैं और 22 दिनों
तक पैदल चलकर देवरी से दिल्ली पहुंचे।