पिता सहित 28 लोगों द्वारा रेप की शिकार हुई पीड़िता की मां की भी दर्दनाक दास्तां


हाल ही में यूपी में एक नाबालिग ने पिता सहित 28 लोगों पर
रेप का आरोप लगाया था, जिसमें सपा-बसपा के नेताओं के
नाम भी शामिल थे। अब पीड़िता की मां ने आरोपी पति के
खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें उसने बताया, उसकी
जबरन शादी की गई थी। उसे पति सहित ससुराल वालों द्वारा
काफी प्रताड़ित किया जाता था।